दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की फ़ोन पे ने अपना इंटरनेशनल UPI फीचर लांच कर दिया है, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की PhonePe International UPI Activate कैसे करे?
अगर आप भी अपना इंटरनेशनल UPI Activate करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े, और अपना इंटरनेशनल UPI Activate कर सकते है.
PhonePe International UPI Activate Kaise Kare
PhonePe International UPI Activate करने के लिए निचे बताये हुए हमारे सभी प्रोसेस को Step-by-step फॉलो करे.
Step 01 : सबसे पहले आपको अपने PhonePe एप्लीकेशन को अपडेट करना है ,अपडेट करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाके अपडेट कर सकते है
Step 02 : अब आपको अपनी प्रोफाइल ओपन करना है, ओपन करने के लिए आपको लेफ्ट साइड टॉप पर आपको एक आइकॉन होगा वह क्लिक करने के बाद आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी, जो की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
Step 03 : इसके बाद आपको थोडा निचे स्क्रॉल करके Payment settings में जाना है यहाँ पर आपको UPI International का एक आप्शन दिखाई देगा, जो की निचे दिए हुए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
Step 04 : UPI International पर क्लिक करने के बाद आपके पास आपके सभी बैंक अकाउंट शो होंगे जो की फ़ोन पे से लिंक है , जिस भी बैंक का आप UPI International Activate करना चाहते है उस बैंक के नाम के साइड में Activate बटन को क्लिक करें.
Note : अगर आपका बैंक अकाउंट फ़ोन पे से लिंक नही है तो निचे दिए हुए ADD NEW BANK ACCOUNT पर क्लिक करके आप अपना न्यू बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है
Step 05 : जैसे ही आप Activate बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका UPI पिन इंटर करने का आप्शन आएगा, जैसे ही आप अपना UPI पिन इंटर करेंगे आपका PhonePe International UPI Activate हो जायेगा.
PhonePe International UPI किन देशों में सपोर्ट करता है?
PhonePe International UPI फीचर अभी केवल कुछ ही देशों में लागू की गयी है जसमे अभी केवल 5 देश है
- UAE ( यूनाइटेड अरब अमीरात )
- सिंगापुर
- मॉरीशस
- नेपाल
- भूटान
Which banks Support UPI International Transaction ? किस बैंक से UPI International Transaction कर सकते है ?
अभी ये सेवा बस कुछ ही बैंक के लिए लागू की है, जिस बैंक के माध्यम से आप UPI International Transaction कर सकते है.
इन सभी बैंक की लिस्ट निचे है, आप भी चेक कर सकते हैं की आपका बैंक इस सूचि में है या नही?
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- इंडियन बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा
- दी फ़ेडरल बैंक लिमिटेड
- साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
- सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
- पंजाब एंड सिंद बैंक
- ESAF स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
- दी कॉसमॉस बैंक
PhonePe International UPI Transaction Charge कितना लगेगा?
अगर आप PhonePe से International UPI Transaction करते है तो आपको थोडा बहुत चार्ज पे करना पड़ेगा, जो की आपके बैंक के द्वारा लगाया जायेगा और ये चार्ज आपसे प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जायेगा.
ये चार्ज सभी देशों के लिए अलग-अलग है, चार्ज डिपेंड करता है करेंसी रेट्स के ऊपर और ये टाइम टू टाइम चेंज होता रहता है
PhonePe से International UPI Payment कैसे करे?
दोस्तों अगर आप भी किसी दुसरे देश में PhonePe के माध्यम से पेमेंट करना चाहते तो आप हमारे बताये हुते तरीके से पेमेंट कर सकते है, पेमेंट करने के लिए आपको निचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करना है
Step 01 : सबसे पहले आपको PhonePe Merchant’s QR Code को स्कैन करना है
Step 02 : उसके बाद आपको अमाउंट इंटर करना है जितना भी अमाउंट आपको पे करना है
Note : जितना भी अमाउंट आप पे करना चाहते है वो आपको दोनों ही करेंसी में दिखाए देगा , जैस की अगर आप नेपाल में पेमेंट करते है तो आपको अपना अमाउंट इंडियन और नेपाली दोनों ही करेंसी में दिखाई देगा
Step 03 : इतना करने के बाद आपको PAY पर क्लिक करना है
Step 04 : इसके बाद आपको अपना UPI Transaction Pin इंटर करना है , ये सभी प्रोसेस करने के बाद आपका पेमेंट कम्पलीट हो जायेगा.
PhonePe International UPI Deactivate Kaise Kare
दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है की हम PhonePe International UPI Activate तो कर लेते है लेकिन उसका हमारे पास दुबारा यूज़ नही होता है , अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप इस फीचर को Deactivate कर सकते है ,
Note : PhonePe International UPI सर्विस एक्टिवेशन डेट के 90 दिन बाद अपने आप बंद Deactivate हो जाती है अगर आप 90 दिनों के अंदर ही इसे Deactivate करना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 01 : सबसे पहले PhonePe एप्लीकेशन की होम स्क्रीन पर राईट साइड टॉप पर अपनी Profile Picture पर क्लिक करे.
Step 02 : यहाँ पर Payment Settings सेक्शन में जाके UPI International आप्शन पर क्लिक करें
Step 03 : यहाँ पर Deactivate बटन पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करे
Step 04 : इसके बाद आपको अपना UPI PIN इंटर करना है ये अभी प्रोसेस करने के बाद आपका PhonePe International UPI Deactivate हो जायेगा.
FAQ : PhonePe International UPI Related Question & Answer
PhonePe International UPI से दुबई में पेमेंट कर सकते है ?
जी हां , PhonePe International UPI से दुबई में पेमेंट कर सकते है क्युकी दुबई , UAE के अंतर्गत आता है.
क्या PhonePe International UPI Transaction पर Charge लगेगा ?
जी हां , PhonePe International UPI Transaction पर Charge लगेगा जो की आपके बैंक के द्वारा प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जायेगा.
क्या आप UPI International Payment Cancel कर सकते है ?
नहीं , एक बार अगर आपने Payment Process स्टार्ट कर दिया तो आप इसे कैंसिल नही कर सकते है , क्युकी ये Transaction Bank to Bank होता है
क्या SBI Bank के माध्यम से PhonePe International UPI Transaction कर सकते है ?
नहीं , क्युकी अभी SBI बैंक ने PhonePe को ये राइट्स नहीं दिए है , अभी ये सेवा केवल कुछ ही बैंक्स के लिए चालू की गयी है
PhonePe International UPI किन देशों में सपोर्ट करता है
PhonePe International UPI सेवा अभी केवल *UAE ( यूनाइटेड अरब अमीरात ), *सिंगापुर, *मॉरीशस, *नेपाल, *भूटान, इन 5 देशो में चालू की गयी है
निष्कर्ष : इस आर्टिकल में हमने जाना है की PhonePe इंटरनेशनल UPI Activate कैसे करे, UPI पेमेंट करने पर हमे कितना चार्ज Pay करना पड़ेगा, किस बैंक के माध्यम से आप इंटरनेशनल पेमेंट कर सकते है, और ये सेवा अभी किन-किन देशो में लागू है
अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है, इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
ऐसे और भी पोस्ट पढने के लिए DigiGyani.in पर क्लिक करे