दोस्तों Jio ने अपना बैंक ओपन किया है जिसका नाम है Jio Payment Bank. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की Jio Payment Bank Account Open कैसे करे?
और इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी भी देंगे, अगर आप भी अपना Zero Balance Account ओपन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े.
Jio Payment Bank Account क्या है?
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट, सभी बैंक अकाउंट जैसा ही है , जिसमे आप पैसे जमा कर सकते है निकल सकते है, और इसी के साथ आपको एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता जिससे आप अपना UPI बना सकते है. या कही भी पेमेंट कर सकते है.
जिओ पेमेंट बैंक 2018 में चालू की गयी थी जो की रिलायंस जिओ के अंडर में वर्क करती है , और ये जिओ प्लेटफॉर्म पर चलती है जिओ पेमेंट बैंक में 30% हिसेदारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की है बाकी 70% रिलायंस इंडस्ट्रीज की है.
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने से सम्बंधित जरुरी डाक्यूमेंट्स और योग्यता
अगर आप अपना जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आपके पास निचे बतये हुए सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स और योग्यता होनी चाहिए
- भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
- आपके पास KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे : आधारकार्ड , पैनकार्ड
- एक मोबाइल नंबर होना चाहिए
- एक E-mail ID होना चाहिए
- आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट होना चाहिए
- अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट नही है तो आप जिओ पेमेंट बैंक जाके भी अपना अकाउंट ओपन करवा सकते है
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट होने के फायदे
अगर आप अपना बैंक अकाउंट जिओ पेमेंट बैंक में ओपन करते है तो इसके अनेक फायदे है जो की निचे बताए गये है
- जिओ पेमेंट बैंक में आप अपना खाता Zero Balance पर भी खोल सकते है
- आपको किसी भी तरीके का Minimum Balance Maintain करने की जरुरत नही है
- आप अपने बैंक खाते को My Jio App के माध्यम से चला सकते है
- अपने मोबाइल नंबर से अपने जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट का UPI ID बना सकते है
- आप Scan व UPI के माध्यम से अपने खाते से पैसे भेज सकते है और निकाल भी सकते है
- My Jio App के बैंकिंग सेक्शन में जाके आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है
- पुरे भारत में जिओ पेमेंट बैंक के 70,000 से भी ज्यादा बैंक खुलने वाले है
- सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से भी आप अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है
- इसमें आपको एक वर्चुअल डेबिट भी कार्ड मिलता है जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करे?
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको My Jio App डाउनलोड करना है अपने मोबाइल नंबर से Sign In करना है
उसके बाद बैंकिंग सेक्शन में जाके अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करके , डिटेल्स भरने के बाद KYC प्रोसेस पूरा करना है जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट ओपन हो जायेगा.
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने का Step-by-Step प्रोसेस जानने के लिए निचे बताये हुए सभी स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 01 : सबसे पहले Google Play Store पर जाके आपको My Jio App डाउनलोड करना है
Step 02 : उसके बाद App को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर से Sign In कर ले.
Step 03 : उसके बाद आप Bank के आइकॉन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप बैंक के आइकॉन पर क्लिक करेंगे, आपका जिओ पेमेंट बैंक ओपन हो जायेगा.
Step 04 : यहाँ पर आपको Let’s get started पर क्लिक करना है
Step 05 : इसके बाद आपको अपने जिओ सिम का आप्शन सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है
Step 06 : वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक M-Pin सेट करने के लिए पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको अपना M-Pin सेट कर लेना है
Step 07 : M-Pin सेट हो जायेगा उसके बाद आपको अपना M-Pin कन्फर्म करना है
Step 08 : इतना करने के बाद आपके सामने जिओ बैंक का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, अपना अकाउंट ओपन करने के लिए आपको Join Now पर क्लिक करना है
Step 09 : इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे बताया गया है की आपके पास क्या क्या होना चाहिए अकाउंट ओपन करने के लिए यहाँ पर आपको Next बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद Let’s Start पर क्लिक करना है
Step 10 : Let’s Start पर क्लिक करने बाद आपके नंबर पर एक OTP जायेगा जो की आपको इस पेज पर भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है
Step 11 : उसके बाद आपके सामने Terms & Conditions का पेज ओपन होगा, यहाँ पर आप I Accept पर क्लिक करेंगे,
Step 12 : उसके बाद न्यू पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करना है, उसके बाद Terms & Conditions का पेज ओपन होगा,
Step 13 : उसके बाद आपको Sent OTP पर क्लिक करना है, ये OTP आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर जायेगा, यह OTP फिल करने बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है
Step 14 : इसके बाद आपके सामने पेज ओपन होंगे जहाँ पर आपको अपनी Personal Details ,Financial Details फिल करना है इसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है
Step 15 : फिर आपको अपना एड्रेस वेरीफाई करना है जो की आपके आधार कार्ड में होगा , इतना करने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है
Step 16 : अब आपके सामने अपना Nominee फिल करने का आप्शन आएगा, यहाँ आपको अपना Nominee बनाना है, फिर Next बटन पर क्लिक करना है
Step 17 : इतना सब होने के बाद आपके सामने आपका कम्पलीट एप्लीकेशन फॉर्म आ जायेगा, जिसे आपको अच्छे से देखना है अगर सब सही है तो Proceed बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
Step 18 : अब आपके सामने KYC फॉर्म का पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको अपनी Vedio KYC करनी है,
Step 19 : ऑनलाइन Vedio KYC होने के 3-4 घंटे के अन्दर आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा, जैसे ही आपका अकाउंट ओपन होगा वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आ आयेगा,
Step 20 : इतना सब करने के बाद अब आपका जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन हो गया है
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट Fees एंड Charges
दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है की अगर आप किसी बैंक की सर्विस का यूज़ करते है तो आपको बैंक को थोडा बहुत चार्ज Pay करना पड़ता है
तो आएये हम आपको बताते है की अगर आप जिओ पेमेंट बैंक यूज़ करते है तो आपको किस सर्विस के लिए कितना चार्ज Pay करना पड़ेगा,
- SMS अलर्ट – नो चार्ज
- अकाउंट ओपनिंग – नो चार्ज
- मिनिमम बैलेंस – ZERO
- बचत खता पर व्याज दर – 3.5% वार्षिक
- किसी अन्य बैंक में IMPS के माध्यम से फण्ड ट्रान्सफर – नो चार्ज
- किसी अन्य बैंक में NEFT के माध्यम से फण्ड ट्रान्सफर – नो चार्ज
Also Read : PhonePe International UPI Activate कैसे करे?
जिओ पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर
जैसा की आप सभी लोग जानते है की किसी भी बैंक का कोई न कोई हेल्पलाइन नंबर होता है जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायत दर्ज करवाते है या आपको कोई जानकारी चाहिए होती है तो उसकी जानकारी प्राप्त करते है
इसलिए जिओ पेमेंट बैंक ने भी अपना कस्टमर केयर और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है साथ ही एक E-Mail ID भी जारी की है.
Customer Care Number | 18008919999 |
Customer Care E-Mail ID | care@jiopaymentsbank.com |
FAQ : Jio Payment Bank Account Opening related Question & Answer
क्या हम घर बैठे जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है?
जी हां, आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से अपना जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है बस आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए कितना मिनिमम बैलेंस होना चाहिए?
जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का मिनिमम बैलेंस की जरुरत नही है, यह अकाउंट आप जीरो रूपए से भी ओपन कर सकते है
जिओ पेमेंट बैंक के बचत खाता में कितना व्याज़ मिलता है?
अगर आप जिओ पेमेंट बैंक में बचत खाता ओपन करते है तो आपको 3.5% वार्षिक व्याज मिलता है , जो की आपको हर 3 महीने पर मिल जायेगा
क्या जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए जिओ मोबाइल नंबर की जरुरत है
नहीं, आप किसी भी मोबाइल नंबर से अपना जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है
जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत है
अगर आप जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आपको केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत है
निष्कर्ष : इस आर्टिकल के माध्यम से हमने ये जाना है की जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करे, अकाउंट ओपन करने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत है, जिओ बैंक में अकाउंट होने के क्या फायदे है , जिओ पेमेंट बैंक में क्या चार्जेज लगते है और जिओ पेमेंट बैंक से सम्बंधित पूछे गये सवाल और उनके जवाब.
अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है इस पोस्ट को पढने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो हमे कमेंट करके जरुर बताये.
ऐसे और भी पोस्ट पढने के लिए DigiGyani.in पर क्लिक करे.