Fampay क्या है Fampay se Paise Kaise Kmaye ? 4 Easy Step

दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Fampay se Paise Kaise Kmaye तो ये पोस्ट आपके लिए है, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 4 आसान तरीके बताएँगे जिससे आप Fampay se Paise कमा सकते है

Fampay se Paise Kaise Kmaye  4 Easy Step

हम इस आर्टिकल के माध्यम से Fampay App के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करेंगे, इस ऐप से सम्बंधित सब कुछ हम आपको बताएँगे, सबकुछ जाने के लिए इस आर्टिकल ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े.

Fampay App क्या है ?

Fampay एक ऑनलाइन Wallet एप्लीकेशन है जो की खासतौर पर 13-19 साल के बच्चो के लिए बनाया गया है इसको हम Teenager Wallet भी कहते है इसके माध्यम से हम सभी ऑनलाइन पैसे रख सकते है अपना पर्सनल UPI ID बना सकते है और साथ ही कैश लैश ट्रांजैक्शन भी कर सकते है

इसमें हमे एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है, जिसको हम आर्डर करके अपने Name Print का कार्ड भी माँगा सकते है, इसके जरिये हम ऑनलाइन शौपिंग,रिचार्ज व स्वाइप करके पेमेंट भी कर सकते है

नोट : इस कार्ड के माध्यम से हम ATM से पैसे नही निकल सकते है

Fampay App पर अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?

दोस्तों फैम पे पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास निचे बताये हुए चीजों की जरुरत पड़ेगी

  • एक स्मार्ट फ़ोन
  • एक मोबाइल नंबर
  • आपका आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर से लिंक )
  • इन्टरनेट कनेक्शन

नोट : Fampay App पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपको Pan Card की जरुरत नही है.

Fampay App पर Account ओपन कैसे करे ?

दोस्तों Fampay App पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना है , डाउनलोड करने के लिए आप Google Play स्टोर पे जाके डाउनलोड कर सकते है

डाउनलोड करने के बाद आपको इसपर अकाउंट बनाना है, अकाउंट बनाने के लिए निचे बताये हुए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े और अपना ऑनलाइन अकाउंट ओपन करले.

Step 01 : सबसे पहले आपको इस ऐप को ओपन करना है, इसके बाद Get Started पर क्लिक करना है

Step 02 : इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डालकर इसे वेरीफाई करना है

Step 03 : अब आपके सामने एक कार्ड ओपन होगा यहाँ आपको अपना First name , Last name, Date of Birth, फिल करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना है

Step 04 : इसके बाद आपको कुछ परमिशन देनी होगी जैसे की Contact और Location की,

Step 05 : अब आपको अपना Account Activate करना है, Account Activate करने के लिए सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है

Step 06 : Activate Now पर क्लिक करके आपको अपना Aadhar Number फिल करना है, अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा, उस OTP को यहाँ फिल करके आपको Submit बटन पर क्लिक करना है

अब आपका Account पुरे तरीके से बन चूका है आपको स्क्रीन पर इसका मेसेज भी दिखाई देगा, अब आपको Continue पर क्लिक करना है अब आप अपने अकाउंट को यूज़ कर सकते है

Fampay Account में पैसे Add कैसे करें ?

जब आप अपना अकाउंट बना लेंगे तब आपको कही पेमेंट करने या इस एप को उसे करने के लिए इसमें पैसे Add करने होंगे, Fampay Account में पैसे Add करने के लिए हमारे बताये हुए प्रोसेस को Step-by-Step फॉलो करें

Step 01 : सबसे पहले आपको अपना Fampay App का होम पेज ओपन करना है जो की निचे दिए हुए फोटो जैसा होगा, यहाँ आपको Add Money का एक Option दिखाई दे रहा होगा, आपको Add Money पर क्लिक करना है

Fampay Account में पैसे Add कैसे करें ?

Step 02 : जैसे आप Add Money पर क्लिक करेंगे आपके पास आप्शन आएगा की आप कितना बैलेंस ऐड करना चाहते है, आपको फिल करके Add Money पर क्लिक करना है

Step 03 : फिर आप UPI / Debit Card / Net Banking के माध्यम से अपने अकाउंट में पैसे Add कर सकते है

Fampay App पर UPI ID कैसे बनाये ?

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की आज कल UPI का इस्तेमाल हर जगह होता है अगर आप भी अपना पर्सनल UPI ID बनाना चाहते है तो निचे बताये हुए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और अपना Fampay App का UPI ID बना ले,

Step 01 : सबसे पहले आपको अपना Fampay App ओपन करना है उसके बाद निचे दिए हुए फोटो जैसा एक पेज ओपन होगा यहाँ आपको Setup your UPI ID पर क्लिक करना है

Fampay App पर UPI ID कैसे बनाये ?

Step 02 : उसके बाद आपको Start Now पर क्लिक करना है अब आपके सामने Verify Your Account का पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ आपको Send SMS To Verify पर क्लिक करना है अब ये आपके नंबर पर एक SMS जायेगा जिससे ये आपके नंबर को वेरीफाई करेगा,

Step 04 : अब आपके सामने एक Congratulation का पेज ओपन होगा, जो की निचे दिए हुए फोटो जैसा दिखाई देगा, यहाँ पर आप Edit Your UPI ID पर क्लिक करके अपना मनपसंद UPI ID बना सकते है इसके बाद आप कही भी QR Scan करके UPI ID के जरिये पेमेंट कर सकते है

Fampay se Paise Kaise Kmaye ?

दोस्तों अगर आप भी Fampay App का उसे करते है और इससे पैसे कमाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है इस एप के माध्यम से आप 4 तरीको से पैसा कमा सकते है, आएये जानते है ये 4 तरीके कौन से है

1. Fampay App को Refer करके

Fampay App पर एक रेफेरिंग प्रोग्राम चलता है जो की आपको इसे Whatsapp या किसी अन्य एप के माध्यम से भेज सकते है या अपना Referral Code भेज सकते है,

जिससे आप इस एप को रेफ़र करके पैसे कमा सकते है, अगर आप ये एप अपने किसी दोस्त को रेफ़र करते है तो आपको 50 रूपए हर एक रेफ़र पर मिलता है, और आपके दोस्त को 150 मिलता है

2. Fampay App पर New Account बनाकर

इस एप पर आप न्यू अकाउंट बनाकर भी पैसे कम सकते है इसके लिए आपको एक रेफरल कोड की जरुरत होगी, या आप किसी के रेफरल लिंक के माध्यम से अपना अकाउंट बनाना होगा,

जैसे ही आप इस प्रोसेस से अपना अकाउंट बना लेंगे आपके अकाउंट में 150 रूपए आ जायेंगे लेकिन आपको इसके लिए सबसे पहले अपने अकाउंट से एक पेमेंट या कोई रिचार्ज करना होगा, तभी आप इस 150 रूपए का यूज़ कर सकते है,

3. Fampay App पर पैसे जमा करके

दोस्तों Fampay App पर आप पैसे जमा करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको हर रोज Fampay पर 10 रूपए जमा करना है ऐसा आपको लगातार 7 दिनों तक करना है

जिसके बाद आपको 2000 Coin मिलेंगे, जिससे आप स्क्रेच कार्ड खरीद सकते है इसमें आपको स्क्रेच करने पर 51 रूपए तक मिल सकते है,

4. Fampay Coin और Scratch Card के द्वारा

अगर आप Fampay App का उसे करते है तो आपको इसपर बहुत Fampay Coin और Scratch Card मिलते है जिसको आप यूज़ करके पैसो में कन्वर्ट कर सकते है और पेमेंट कर सकते है

लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा कोई न कोई रिचार्ज या पेमेंट करना होगा, और इस एप पर बहुत से कांटेस्ट चलते है आप उनसे भी पैसे कमा सकते है

Fampay से पैसे कैसे निकले ?

दोस्तों अगर आप ने Fampay से पैसे कमा लिए है और अब उसको निकलना चाहते है तो हम आपको बता दे की आप Fampay से नगद पैसे नही निकाल सकते है

आप इस पैसे से रिचार्ज , बिल पेमेंट या किसी को पैसे भेज सकते है , अगर आपको Cash चाहिए तो आप अपने अकाउंट से किसी को UPI के माध्यम से पैसे भेज के उससे Cash ले सकते है

Fampay Coin को Redeem कैसे करें ?

अगर आपके के पास बहुत ही ज्यादा Fampay Coin कलेक्ट हो गये है और आप उसे Redeem नही कर पा रहे है तो हम आपको बतायेंगे की आपने Coins को Redeem कैसे करें

दोस्तों आप डायरेक्ट ही Coins को पैसो में Redeem नही कर सकते है Coins Redeem करने के लिए आप इस से गेम्स खेल सकते है , स्पिन गेम्स खेल सकते है , कांटेस्ट में भाग ले सकते है,

Coins से आप स्क्रैच कार्ड खरीद सकते है, जिसको आप स्क्रैच करेंगे तो आप 51 रूपए तक पैसे कमा सकते है, इस तरीके से आप अपने Coins का यूज़ कर सकते है.

Fampay Card कैसे मंगाए ? Fampay Card Order Online

अगर आप भी चाहते है की आपके पास भी आपका अपना डेबिट कार्ड हो तो, Fampay इसमें आपकी हेल्प कर सकता है आप Fampay वर्चुअल कार्ड को आर्डर करके माँगा सकते है , कार्ड आर्डर करने के लिए हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें.

Step 01 : सबसे पहले आपको Fampay एप ओपन करना है उसके बाद आपको कार्ड सेक्शन में जाना है, जो की निचे हुए फोटो जैसा दिखाई देगा

Fampay Card Order Online

Step 02 : यहाँ पर आपको Order Card पर क्लिक करना है, फिर आपको Get Your FamCard पर क्लिक करना है

Step 03 : उसके बाद कार्ड पर आपको जो भी नाम चाहिए उसको यहाँ टाइप कर दे, उसके बाद आपको अपना Address फिल करना है जिस एड्रेस पर आप अपना कार्ड मांगना चाहते है फिर Next पर क्लिक करदे,

Step 04 : अब आप फाइनल पेज पर आ आएंगे जहाँ से आपको अपना कार्ड आर्डर करना है इसके लिए आपको 236 रूपए की पेमेंट करनी है, पेमेंट करने के बाद By Post कार्ड आपके घर तक पहुच जायेगा.

यह भी पढ़े : Jio Payment Bank Account Open कैसे करे?

FAQ : Question & Answer Related to Fampay se Paise Kaise kamaye ?

Fampay में Account Open करने के लिए कितनी Age चाहिए ?

अगर आप Fampay में Account Open करना चाहते है तो आपकी आगे 13 से 19 साल के बीच होनी चाहिए

क्या Fampay App Real है या Fake है ?

दोस्तों Fampay App एक बिलकुल Real App है ये RBI से Approved है और RBI के सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करता है, आप बेफिक्र् होक इसका इस्तेमाल कर सकते है

क्या Fampay में Account बनाने के लिए Pan Card की जरुरत है ?

जी नही, Fampay में Account बनाने के लिए Pan Card की जरुरत नही है आप केवल आधार कार्ड से ही अपना अकाउंट ओपन कर सकते है

क्या Fampay में अपना Bank Account लिंक कर सकते है

जी हां, आप Fampay में अपना Bank Account लिंक कर सकते है

क्या Fampay डेबिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है ?

जी नही, आप Fampay डेबिट कार्ड से पैसे नही निकल सकते है, आप इससे केवल ऑनलाइन शौपिंग, बिल पेमेंट, रिचार्ज कर सकते है

क्या हम Fampay पर पैसे कमा सकते है ?

जी हां, आप Fampay के माध्यम से पैसे कमा सकते है, पैसे कमाने के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़े, हमने बताया है की Fampay से पैसे कैसे कमाये

निष्कर्ष : दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना है की Fampay App क्या होता है, Fampay App से पैसे कैसे कमाए, 4 Easy Step to Earn Money from Fampay App 2023, Fampay App में पैसे कैसे Add करे, Fampay App से पैसे कैसे निकले, Fampay App पर UPI ID कैसे बनाये ?, Fampay App पर अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?, Fampay App पर UPI ID कैसे बनाये ?, Fampay Card कैसे मंगाए ?, Fampay से पैसे Withdrawal कैसे करें ?, Fampay में Account Open करने के लिए कितनी Age चाहिए ?, क्या Fampay App Real है या Fake है ?, क्या Fampay में Account बनाने के लिए Pan Card की जरुरत है ?, Fampay Coin को Redeem कैसे करें ?, क्या Fampay में अपना Bank Account लिंक कर सकते है, क्या Fampay डेबिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है ?.

नोट : अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है, इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

ऐसे और भी पोस्ट पढने के लिए DigiGyani.in पर क्लिक करे

1 thought on “Fampay क्या है Fampay se Paise Kaise Kmaye ? 4 Easy Step”

  1. This application is very helpful for teenagers because to send money and to buy many things wht. Want easily

    Reply

Leave a Comment