दोस्तों CBSE ने DigiLocker के साथ मिल के अपने विद्यार्थियो के लिए एक नई सेवा जारी की है जिसका नाम है DigiLocker CBSC Marksheet Download , जिसके जरिये विद्यार्थी अपना 10th OR 12th की ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है
DigiLocker CBSC Marksheet Download करने के लिए क्या जरुरी है
दोस्तों DigiLocker से CBSE 10th OR 12th की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए निचे बताई हुयी जानकारी आपके पास होनी चाहिए
- आपके स्कूल का Code
- आपका रोल नंबर
- 6 डिजिट का सिक्यूरिटी पिन ( जो की आपको आपके स्कूल द्वारा प्राप्त होगा )
- एक मोबाइल नंबर
- स्मार्टफ़ोन व इन्टरनेट कनेक्शन
डिजिलॉकर से CBSC बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए Sign In कैसे करे ?
दोस्तों अगर आप चाहते CBSC Marksheet Download from Digi Locker तो इसके लिए आपको सीबीएसई द्वारा प्रोवाइड की गयी डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, फिर वहां Sign In करना है
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे Official Website ,
Sign In का पूरा प्रोसेस जानने के लिए निचे बताये हुए हमारे सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े, और उनको Step-by-Step फॉलो करें
Step 01 : सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहाँ जाने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पेज ओपन होगा, यहाँ आप आपको Get Started with Account Confirmation पर क्लिक करना है
Step 02 : क्लिक करने के बाद आप न्यू पेज पर चले जायेंगे जो की निचे दिए हुए फोटो जैसा दिखाई देगा, यहाँ पर आपको दुबारा Get Started with Account Confirmation पर क्लिक करना है
Step 03 : इतना करने के बाद आपके सामने निचे दिए हुए फोटो जैसा एक न्यू पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको अपनी Basic Details भरनी है
जैसे की अपनी क्लास 10th OR 12th, अपना स्कूल कोड , अपना रोल नंबर और 6 डिजिट का सिक्यूरिटी पिन फिल करना है जो की आपके स्कूल द्वारा आपको प्राप्त हुआ होगा, सब फिल करने के बाद आपको NEXT बटन पर क्लिक करना है
नोट : अगर आपके पास 5 डिजिट कोड है तो आपको कोड के आगे 0 लगाना है
Step 04 : इतना करने के बाद निचे दिए हुए फोटो जैसा एक न्यू पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको आपका नाम और जेंडर शो हो रहा होगा, उसके निचे आपको अपना मोबाइल नंबर और अपनी जन्म तिथि भरनी है फिर आपको Submit बटन पर क्लिक करना है
Step 05 : इतना करने के बाद निचे दिए गये फोटो जैसा एक पेज ओपन होगा यहाँ आपके द्वारा दिए गये मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा, ये OTP यहाँ फिल करना है उसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करना है
Step 06 : अब आपके सामने एक Congratulation का पेज ओपन होगा, जो की निचे दिए हुए फोटो जैसा है इतना करने के बाद आपकी Sign In की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है
डिजिलॉकर से CBSC बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तों डिजिलॉकर से CBSC बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Sign In करना है, Sign In करने के लिए ऊपर बताये हुए सभी स्टेप्स को फॉलो करे, और निचे बताये हुए प्रोसेस को Step-by-Step फॉलो करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है
Step 01 : जैसे ही आप Sign In करेंगे आपके सामने एक ऊपर दिए हुए फोटो जैसा एक पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको Go to DigiLocker Account पर क्लिक करना है
अब आप डिजिलॉकर के CBSC बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड डैशबोर्ड पर पहुच जायेंगे, जो की निचे दिए हुए फोटो जैसा दिखाई देगा
Step 02 : यहाँ पर आपको Issued Documents पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी मार्कशीट के साथ अन्य डाक्यूमेंट्स भी शो हो जाएगी,
Step 03 : यहाँ पर आप मार्कशीट पर क्लिक करके उसको PDF फॉर्म में डाउनलोड कर सकते है
FAQ : Question and Answer related to DigiLocker CBSC Marksheet Download.
क्या हम बिना सिक्यूरिटी पिन के मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है ?
नहीं, आप बिना सिक्यूरिटी पिन के मार्कशीट डाउनलोड नहीं कर सकते है
डिजिलॉकर से सीबीएसई मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?
डिजिलॉकर से सीबीएसई मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके Sign In करने के बाद अपनी डिटेल्स फिल करके आप डाउनलोड कर सकते है
क्या डिजिलॉकर से डाउनलोड मार्कशीट ओरिजिनल होगी ?
जी हाँ, डिजिलॉकर से डाउनलोड मार्कशीट ओरिजिनल होगी आप इसे कही भी इस्तेमाल कर सकते है
क्या हम किसी और की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है ?
नहीं, आप किसी और की मार्कशीट डाउनलोड नहीं कर सकते है क्युकी डाउनलोड करने के लिए आपके पास उसकी डिटेल्स होनी आवश्यक है
निष्कर्ष : दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है की DigiLocker से CBSC 10th & 12th की Marksheet Download कैसे करे? डाउनलोड करने के लिए किन किन चीजों की आवश्कता है , डाउनलोड करने के लिए DigiLocker में Sign In कैसे करे?, और इससे रिलेटेड पूछे गये सभी सवाल व जवाब.
अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे अपना फीडबैक जरुर प्रदान करे.
ऐसे और भी पोस्ट पढने के लिए DigiGyani.in पर क्लिक करे.